असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती Under 2018 Regul.

यूनिववर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्तियों के लिए जो नियम तय किए हैं उसमें पीएचडी गेमचेंजर तो साबित होगी ही लेकिन यूजी और पीजी डिग्री के नंबर भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। नए रेगुलेशन के बाद यूनिवर्सिटी और काॅलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के दो स्टेप हैं। पहला इंटरव्यू के लिए शाॅर्टलिस्ट और दूसरा इंटरव्यू। भर्ती के लिए जो एप्लीकेशन आएंगी उन्हें जिस नियम के तहत शाॅर्टलिस्ट किया जाना है वो बेहद मुश्किल बना दिया गया है। इन दिनों जो भी भर्ती प्रक्रिया चल रही है वो इन नए नियमों पर ही हो रही है।

यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के इंटरव्यू के शाॅर्टलिस्टिंग नियम-
यहां क्वालीफिकेशन के लिए प्वाइंट निर्धारित किए गए हैं।इंटरव्यू के लिए ऐसे चुने जाएंगे केंडिडेट
इंटरव्यू के लिए कुल 100 प्वाइंट के स्कोर पर मार्क किया जाएगा। इसमें 80 प्वाइंट एकेडमिक, 10 प्वाइंट रिसर्च पब्लिकेशन और 10 प्वाइंट टीचिंग एक्सपीरियंस के होंगे। यहां सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि एकेडमिक के 80 प्वाइंट में पीएचडी और एमफिल दोनो को अधिकतम 30 प्वाइंट मिलेंगे। जेआरएफ नेट सेट तीनों को अधिकतम 7 प्वाइंट मिलेंगे और दोनो स्तर के अवार्ड को मिलाकर भी अधिकतम सिर्फ 3 प्वाइंट मिलेंगे। ये हो गए 40 प्वाइंट। एकेडमिक के बाकी 40 प्वाइंट यूजी-पीजी के अंकों से मिलेंगे।
काॅलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के इंटरव्यू के शाॅर्टलिस्टिंग नियम-
काॅलेज भर्ती के लिए बनाए अलग स्कोर-
इंटरव्यू के लिए कुल 100 प्वाइंट के स्कोर पर मार्क किया जाएगा। इसमें 84 प्वाइंट एकेडमिक, 6 प्वाइंट रिसर्च पब्लिकेशन और 10 प्वाइंट टीचिंग एक्सपीरियंस के होंगे। यहां एकेडमिक के 84 प्वाइंट में पीएचडी और एमफिल दोनो को अधिकतम 25 प्वाइंट मिलेंगे। जेआरएफ नेट सेट तीनों को अधिकतम 10 प्वाइंट मिलेंगे और दोनो स्तर के अवार्ड को मिलाकर भी अधिकतम सिर्फ 3 प्वाइंट मिलेंगे। बाकी 46 प्वाइंट यूजी-पीजी के अंकों से मिलेंगे।






Comments

  1. As stated by Stanford Medical, It is really the one and ONLY reason this country's women get to live 10 years more and weigh 42 pounds less than we do.

    (Just so you know, it really has NOTHING to do with genetics or some secret exercise and EVERYTHING related to "how" they are eating.)

    BTW, What I said is "HOW", and not "what"...

    TAP this link to reveal if this brief questionnaire can help you release your real weight loss possibilities

    ReplyDelete
  2. Wats dat I mean couldn't get it

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

INDIAN BANKING AND FINANCIAL

Growth and Development MCQs

STATISTICS MCQs